Fri. May 23rd, 2025

About Us

दोस्तो मेरा नाम K.K. घोड़ेला है। मै राजस्थान के अनूपगढ़ जिले का रहने वाला हूँ। मेने हिंदी विषय से नेट उत्तीर्ण किया है, इसके साथ ही एम.ए. बीएड हूँ। मुझे राजस्थान जीके में काफी रूचि है। मैंने यह वेबसाइट आप जैसे अच्छे दोस्तो के लिए बनाई है। ताकि अगर आप किसी भी जॉब की तैयारी करो तो यह वेबसाइट आपकी सहायता कर सके । यही हमारा उद्देश्य है। अगर आप भी राजस्थान के रहने वाले है और राजस्थान से जुड़े किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहें है, तो इस वेबसाइट का अवलोकन जरुर करें। यह वेबसाइट समय- समय पर अपडेट होती रहती है।

आप हमारे से सम्पर्क कर सकतें है-

kkghorela@gmail.com